Jalandhar, March 07, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, 5-6 मार्च की दरम्यानी रात 10:15 बजे के करीब पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ट्रैफिक की आवाज सुनी गई।इसके बाद अजनाला सेक्टर में ड्रोन की हलचल देखी गई, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी।रात में जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। सुबह होते ही इलाके में तलाश शुरू कर दी गई।
अजनाला थानांतर्गत सैदो गाजी गांव में बीएसएफ जवानों ने दोपहर में तलाशी के दौरान पीले रंग का एक पैकेट बरामद किया। जिस पर हुक भी बना हुआ था। बीएसएफ के मुताबिक, इसे ड्रोन से मार गिराया गया। पैकेट खोला गया तो उसमें दो पैकेट और मिले। जांच करने पर निर्यात किए गए माल का कुल वजन 2.640 किलोग्राम दर्ज किया गया है।
2025. All Rights Reserved