jalandhar, March 03, 2023
हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि किसी को गाड़ी से निकलने का मौका ही नहीं मिला. मरने वाले सभी युवक पलवल के रहने वाले हैं |
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में उलझी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पलवल के जवाहर नगर कैंप निवासी संदीप (28), पुनीत (26), डब्बू (28), भूषण, नोनी (25), विशाल (27) दोस्त हैं. इनमें से एक का गुरुवार को जन्मदिन था। पहले पलवल में सभी ने बर्थडे एन्जॉय किया और फिर पार्टी करने के लिए ऑल्टो कार से गुरुग्राम गए। देर रात सभी गुरुग्राम से फरीदाबाद पार्टी कर पलवल लौट रहे हैं।
2025. All Rights Reserved