jalandhar, January 18, 2021 5:20 am
हरियाणा के लोगों को फिलहाल कंपकंपाती ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, 20 जनवरी तक मौसम (Weather) खुश्क मगर परिवर्तनशील रह सकता है. इस दौरान दिन के समय तापमान (Temperature) में हल्की बढ़ोतरी होगी, मगर उत्तर-पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है. इससे रात्रि तापमान में गिरावट होने की संभावना है. हवा में नमी की मात्रा अधिक होने से अलसुबह या देर रात्रि धुंध छाई रह सकती हैं. रात के तापमान में लगातार संभावित गिरावट से राज्य में 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच कहीं-कहीं पाला पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि मकर संक्रांति पर दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ से गुजरा जिससे पहाड़ों में बर्फवारी हुई. फिर वहां से चली उत्तर पश्चिमी हवाओं ने प्रदेश में शीतलहर चलाई, जिससे दिन और रात्रि दोनों तापमान में कमी आ गई. आगामी दिनों में कुछ इसी प्रकार का मौसम रहेगा.
बढ़ सकती है धुंध
हरियाणा में शीतलहर और सर्दी बढ़ने से धुंध लगातार दो से तीन दिनों से बढ़ रही है. रविवार को अलसुबह धुंध छाई रही जिसके कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लगे. अधिकांश धुंध अल समय दिखाई दी. आगामी दिनों में धुंध बढ़ सकती है.
2025. All Rights Reserved