Jalandhar, December 30, 2022
तुनिषा की मां विनीता ने मीडिया को बताया की उनकी बेटी तुनिषा के ऊपर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था । उन्होंने ये भी बताया की शिजान का परिवार उनकी बेटी को उनके घर पर ज्यादा समय बिताने के लिए मजबूर करता था और तुनीषा अक्सर शीजान की मां को अम्मी कहती थी और शीजान की बहन तुनिशा का बर्थडे मनाने उसको दरगाह ले के जाती थी । शिजान के परिवार को जांच में शामिल करने को भी कहा और उनका मानना है की तुनिषा की मौत सुसाइड नहीं मर्डर है ।
2025. All Rights Reserved