Jalandhar, March 05, 2023
इन दिनों लगातार फ्लाइट में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर फ्लाइट में साथी यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है।
ये घटना अमेरिकन एयरलाइंस की है, उस वक्त ये फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कथित तौर पर विमान AA292 में हुई थी। फ्लाइट ने शुक्रवार रात 9 बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी और शनिवार रात 10 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''आरोपी एक अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है। वह नशे की हालत में था और सोते समय उसने पेशाब कर दिया। इसी बीच किसी तरह यूरिन लीक होकर साथी यात्री पर गिर गया।
इसके बाद उन्होंने इस घटना की शिकायत टीम से की। सूत्र ने कहा कि छात्र के माफी मांगने के बाद यात्री ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। क्योंकि इससे उनके करियर को नुकसान हो सकता है।
हालांकि एयरलाइंस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एटीसी ने सीआईएसएफ जवानों को अलर्ट किया और फ्लाइट के लैंड होते ही युवक को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। तभी शंकर मिश्रा नाम के एक युवक ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया।
2025. All Rights Reserved